सत्तारूढ़ एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। मंगलवार को भाजपा के नौ और सहयोगी दलों के दो सदस्यों ने निर्विरोध चुनाव जीता है। वहीं कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से निर्विरोध जीत दर्ज की है।
अब उच्च सदन में केंद्र सरकार को विधेयकों को पारित कराना आसान होगा। राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं। मौजूदा समय में आठ सीटें खाली है। इस वजह से कुल सदस्यों की संख्या 237 रह गई है। वहीं बहुमत का आंकड़ा भी घटकर 119 हो गया है।
12 में से 11 सीट जीतकर NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।अब उच्च सदन में नया बिल पास कराने में नहीं आएगी कोई अड़चन, 245 में से 112 सांसद NDA के हो गए है, जिसमें बीजेपी के सदस्यों की संख्या 96 है। 12 सीट में BJP 9,अजित पंवार गुट 1 व लोक मोर्चा को 1 सीट पर जीत मिली। तेलंगाना में कांग्रेस 1 सीट पर जीती है। राज्यसभा में कुल 245 सीट है। अब NDA को बहुमत मिलने के बाद NDA की राह आसान हो गई है।