Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टक्कर मारने के बाद युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी स्कॉर्पियो, 25 फीट तक घसीटा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पर प्रोफेसर निलंबित

इंदौर में एक कार ने दंपती को टक्कर मारी और बाद में जब महिला का पति कार चालक से बात करने गया तो उसने पति पर ही गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद वह उसके ऊपर से कार निकालता हुआ ले गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पहले पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया था लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाई हैं। कार MP09 CX 9583 महेश सोजीराम दांगी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पता नेहरू नगर इंदौर का है। आरोपी फरार है।  घायल किशोरी लाल जेसीबी ड्राइवर है। परिवार में पत्नी और तीन बेटे सत्यम, शिवम और सुंदर है। सत्यम जॉब करता है। दो छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं।

21 अप्रैल की शाम मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच यह घटना हुई। किशोरी लाल कुशवाह (44) पत्नी आशा के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से पत्नी आशा बाइक से गिर गई। किशोरी लाल ने उसे उठाया और कार की तरफ बढ़ा। कार चालक गाड़ी आगे बढ़ाने लगा तो किशोरी लाल ने बोनट पकड़ लिया। इसके बाद भी उसने कार नहीं रोकी और वह किशोरीलाल को घसीटता हुआ आगे बढ़ता गया। वह किशोरीलाल को करीब 25 फीट दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद कार लेकर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किशोरी लाल के मोबाइल से परिवार को सूचना दी। बेटा सत्यम व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। किशोरी लाल को एम्बुलेंस से एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया। उनके एक पैर की हड्डी फ्रैक्चर हुई है। पत्नी को मामूली चोट आई है।

किशोरी लाल ने बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर ने जैसे ही मुझे चपेट में लिया उसके बाद मुझे होश ही नहीं था। हॉस्पिटल में एडमिट होने के कुछ समय बाद मुझे होश आया। मुझे ठीक होने में काफी समय लगेगा। टक्कर के बाद मैं कार चालक से बात करने गया था लेकिन उसने फिर मुझे घायल कर दिया। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment