Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कल पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, प्रदेश कार्यकारिणी की लेंगे बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ की सत्ता हाथ से जाने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कल यानि 11 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के नव-नियुक्त प्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. जिसमें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री एवं सचिव), एआइसीसी के सभी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 14 जनवरी से शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे. कुछ दिनों पहले दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि नए प्रभारी का मार्गदर्शन लिया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी.

सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सचिन पायलट 11 जनवरी गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे.
  • दोपहर 2 बजे विमानतल से राजीव भवन के लिये रवाना होंगे.
  • दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित विस्तारित बैठक में भाग लेंगे.
  • 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे.
  • इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 2.15 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment