Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 8:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

4 साल बाद किसानों को मिला नहर में गई जमीन का मुआवजाग्रामीणों ने कहा विधायक गोमती साय ने किया था वादा आज पूरा हुवा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के किसानों को 4 साल बाद 2020 -21 में नहर का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। जिससे किसानों को राहत मिली है। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलवाने के लिए संघर्षरत पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय का आभार जताया है

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

दरअसल पत्थलगांव के डूमरबहार ,सूरजगढ़, बेलड़ेगी क्षेत्र से गुजर रहे नहर की भूअर्जन की समस्त कारवाई चार साल पहले पूरी हो जाने के बावजूद भुगतान नहीं मिलने से ग्रामीण अपनी जमीन को देने के बावजूद मुआवजा के लिए दर दर भटक रहे थे इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्ववर्ती सरकार के जनप्रतिनिधियो समेत निवर्तमान सांसद गोमती साय के समक्ष भी गुहार लगायी थी जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर पूर्व सांसद गोमती साय लगातार ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करती रही ,अंततः प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार में विधायक बनी गोमती साय ग्रामीणों को उनका हक़ दिलाने में सफल हुयी, और अपने पत्थलगांव स्थित कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सभी वंचित हितग्राहियों को ससम्मान मुआवजा राशी का चेक वितरण किया, मुआवजा प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि वे उम्मीद छोड़ चुके थे। चार साल से दर दर भटक कर थक गए थे ,हमारी अधिगृहित भूमि के बदले मुआवजा का भुगतान होगा या नहीं परंतु ,,पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक गोमती साय ने हमसे वादा किया था कुछ भी हो जाए मुआवजा दिलवा कर रहूंगी, उन्होंने हमारी समस्याओं को गंभीरता से लिया और समय समय पर प्रशासन को पत्र लिखकर स्वय मुलाकात कर ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की थी।यहा उपस्थित भाजपा नेता विशाल अग्रवाल ने बताया की श्रीमती गोमती साय क्षेत्र के लोगो की समस्याओ को गंभीरता से ले रही है और सेवा भाव से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से एवं विभागीय मंत्रियो से अपना संपर्क बना कर क्षेत्र के लोगो को राहत पहुंचा रही है यही वजह है की पूर्ववती सरकार के नेताओ के दर दर गुहार लगा कर थक चुके ग्रामीणों को वर्षों बाद मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सका है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment