‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत करने जा रही हैं. उनकी वेडिंग प्रिपरेशन भी शुरू हो गई हैं. शादी से पहले सोनारिका भदौरिया ने घर पर ‘माता की चौकी’ रखी है.
‘माता की चौकी’ से वीडियो और फोटो आए सामने
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘माता की चौकी’ से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके मंगेतर विकास पाराशर ‘माता की चौकी’ पर बजने वाले गानों पर डांस नजर आ रहे हैं. जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला ये कपल लाल रंग के जोड़े में नजर आया. माता की आरती उतारने के साथ ही कपल ने दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचवाया है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने माता की चौकी में वही नेकपीस पहना है, जो उन्होंने रोका सेरेमनी में पहन रखा था. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के इस खास पल का जश्न मनाने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ”माता की चौकी हमारी शादी की रस्मों की दिशा में पहला कदम है. यह मुंबई में हुआ. इसलिए मैं कह सकती हूं कि यह किसी रिसेप्शन से कम नहीं था. इस शुभ दिन पर मेरे परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे.”
इस दिन है शादी
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) 18 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस सवाई माधोपुर में शादी करेंगी, जो कि 5 दिनों का फंक्शन होगा. हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल, आदि फंक्शन से रस्मों की शुरुआत होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने कई टीवी शोज में काम किया है, मगर उन्हें ‘देवों के देव महादेव’ से लोकप्रियता मिली. एक्ट्रेस की अब एक नई फिल्म ‘हिंदुत्व’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अहम रोल निभाती नजर आएंगी. इस बीच एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में हैं.