उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शनिवार की रात सुरक्षा मुख्यालय में फोन कर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कॉल लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी को रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला शनिवार की देर रात का बताया जा रहा है। जब पुलिस सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि रात के करीब 10 बजे का वक्त था। उस वक्त सुरक्षा मुख्यालय में एक फोन कॉल आता है और ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल उस फोन को उठाता है। दूसरी तरफ से बोलने वाले शख्स के द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी जाती है। जिसके बाद इस फोन कॉल के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। अब फोन कॉल और लोकेशन ट्रेस करने के बाद 5 दिनों के भीतर पुलिस आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है।