Explore

Search

January 4, 2025 1:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

युवती को प्यार के जाल में फंसाकर शादी का दिया झांसा, फिर बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

इस राज्य के 6 जिलों में कोई नहीं आया वोट देने

Bilaspur: 25 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने पहले शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। फिर उसका वीडियो बनाकर वारयल करने की बात कहते हुए उसने युवती से 2 लाख 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। युवती ने शिकायत की धमकी दी तो युवक ने 1 लाख 75 हजार लौटा दिया। इस बीच युवक ने युवती के साथ मारपीट की तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस युवक को गिरतार कर आगे की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी युवती प्राइवेट संस्थान में काम करने के दौरान युवक के सपर्क में आई। एक ही मोहल्ले के होने की वजह से दोनों की बीच अच्छी दोस्ती हो गई। युवक के बुलाने पर युवती जब उसके घर मिलने पहुंच गई। युवती को प्रेम जाल में फांसने के बाद युवक ने उसे शादी के रंगीन सपने दिखाए और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। संबंध बनाने के दौरान युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। युवती ने जब शादी को लेकर दबाव बनाया तो युवक ने उसे वीडियो दिखा कर वायरल करते हुए बदनाम करने की धमकी देने लगा और उसने युवती से 2 लाख 30 हजार रुपए ऐंठ लिया। युवक की प्रताड़ना से तंग युवती ने जब थाने जाकर शिकायत करने की बात कही तो युवक ने उसे 1 लाख 75 हजार रुपए लौटा दिया। बचत के रुपए जल्द देने की बात कहता रहा। इस दौरान युवक ने युवती के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट में घायल युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी ठाकुर गौरव सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में जांच के बाद आरोपी युवक को गिरतार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment