हत्या के लंबे समय से फरार आरोपी को थाना नेवई की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर की रात्रि करीब 20:30 बजे कल्याणी शीतला मंदिर टंकी मरोदा के पास रमन उर्फ पप्पू यादव व अन्य के साथ मंगल देवार व उसके अन्य साथी हाथ मुक्का डंडा लाठी व चाकू से वार कर रमन उर्फ पप्पू यादव को गंभीर चोट पहुंचाया था जिसे पर थाना नेवई में अपराध कमांक 298/2023 धारा 147, 148, 294, 506, 323, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के आहात रमन उर्फ पप्पू यादव का इलाज दौरान अस्पताल में मौत हो गया। प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडी गई । अपराध कि गंभीरता को देखते हुये वरि पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के लगातार मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेवई प्रशांत मिश्रा प्रकरण के आरोपीगण हरीश साहू, ओंकार महार, करण उर्फ दादू करण मांझी, दीवान देवार, लीलाधर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर अन्य फरार आरोपियों कि पतासाजी जारी थी। इस दौरान फरार चल रहे मंगल उर्फ मानव पिता अवतार सिंह उम्र 25 साल साकिन स्टेशन मरोदा बजरंग पारा थाना नेवई को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।