झारखंड के जामताड़ा में बुधवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई। घटना में12 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, हालांकि मौतों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, कुछ लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी सूचना है। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं। रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, जैसे ही भागलपुर जाने वाली अंगा एक्सप्रेस कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। ट्रेन में आग लगने की बात फैल गई है। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों ने डिब्बों से पटरियों पर छलांग लगा दी और दूसरी ओर से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आ गए। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं हैं।’
रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव
हादसे के बाद मृतकों के शव रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे हुए मिले। ट्रेन की चपेट में आए यात्रियों का सामान जूते-चप्पल समेत ट्रैक पर बिखर गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी
रेलेव और स्थानीय प्रशासन हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गया है। एक मृतक की पहचान ट्रैक पर मिले आधार कार्ड के आधार पर मनीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार बिहार के सासाराम भंगहा कटिहार का रहने वाला था। उसके पिता का नाम तेज नारायण मंडल बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान धपरी झाझा जमुई निवासी आदिकला यादव के बेटे सिकंदर कुमार के रूप में की गई है।