Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 1:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पापा शाहरुख खान के DDLJ सिग्नेचर का Abram Khan ने किया पोज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एक्टर शाहरुख खान के सिगनेचर स्टेप की पूरी दुनिया कायल है, जैसे ही वह अपनी बाहें फैला कर लोगों को देखते हैं लोग घायल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही पोज उनके बेटे Abram Khan ने भी स्टेज पर कर दिखाया, जिसे देखकर खुद किंग खान खो गए. अपने बेटे को अपनी तरह परफॉर्म करते देख शाहरुख खान और गौरी बेहद खुश नजर आए. इस दौरान उनके साथ में सुहाना भी नजर आई.शाहरुख खान के बेटे Abram Khan ने अपने पापा के सिग्नेचर पोज को कॉपी किया है और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के मौके पर अबराम ने एक्टिंग की और अपने पिता शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज दिया. अबराम एक्टिंग करते हुए सिग्नेचर पोज दिया और उनकी तरह हाथ खोलकर पोज देते नजर आए. इस दौरान अबराम दूसरे बच्चों से गले लगते नजर आए. बेटे Abram Khan की परफॉर्मेंस देखकर शाहरुख खान काफी खुश नजर आए. अबराम का ये वीडियो सोशल मीाडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं की शाहरुख अपने बेटे को स्टेज में देख कर खो से गए, उनके बाजू में गौरी और सुहाना भी नजर आई हैं. Abram Khan की परफारमेंस देख के फैंस दिल खोल कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें किंग खान की कॉपी कह रहे हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment