Explore

Search

January 13, 2025 8:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन कल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गौ हत्या के विरोध में आयोजित विशाल पद यात्रा का नेतृत्व जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव करेंगे

जशपुर

गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन दिनाँक 15 दिसम्बर को किया गया है.

उक्त पदयात्रा विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव के नेतृत्व में यात्रा सिरीमकेला आम बगीचा चौक से समय – दोपहर 12 बजे चटकपुर तक निकाली जाएगी जिसके बाद विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा इस आयोजन में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहेंगे.

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को गौ हत्या करने के खिलाफ एक जुट होकर इसके विरोध करने को कहा है ज्ञात हो कि विकास खण्ड दुलदुला के ग्राम – चटकपुर में दिनाँक 26/11/2024 को विर्धार्मयों द्वारा गौ हत्या किया गया था और कठोर कानून के अभाव में विधर्मी स्वछन्द विचरण कर सनातन हिन्दू धर्म के भावनाओं पर गहरा आघात कर उपहास करते रहे हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जशपुर कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि इस निमित गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन दिनाँक 15 दिसम्बर को को आहुत किया जा रहा है। उन्होंने विशाल पद यात्रा में सभी सनातन प्रेमियों का बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने और हमारे भावनाओं को आघात पहुँचाने वाले विधर्मी पर कठोर कानून बनाने एवं हमारी गौ माता को राजमाता घोषित करने के लिए शासन प्रशासन से मांग किया जाना है। इस कार्यक्रम में धर्म सभा को पूज्य आचार्य राकेश जी का सानिध्य प्राप्त होगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment