Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

खैरागढ़।  खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में रफ्तार का कहर जारी है. मौत बनकर सड़क पर दौड़ रही यात्री बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पोलइ मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला साल्हेवारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, साल्हेवारा थाना से लगे भाजीडोंगरी मोड़ में तेज रफ्तार से आ रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. यह घटना दोपहर तकरीबन 2 बजे की है.बताया जा रहा है कि डोंगरिया निवासी संजय मरावी घर से मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AJ 7057 से रमेश पोर्ते और उसकी पत्नी जगवती को बस बैठाने साल्हेवारा बस स्टैण्ड गया था. दोनों को छोड़कर संजय साल्हेवारा वापस अपने घर डोंगरिया जा रहा था कि मेन रोड भाजीडोंगरी मोड़ में सामने से आ रही रफ्तार पायल बस क्रमांक MP 13 P 7999 के चालक नेलापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक से आ रहे बाइक सवार संजय मेरावी को ठोकर मारकर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मामले में पुलिस ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279, 304 के तहत मामला दर्ज किया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment