Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:50 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कुछ साल पहले जिसके लिए घर और धर्म छोड़ा..उसी युवक ने कर दिया मुहब्बत का क़त्ल.. 3 दिन तक लाश घर में सड़ती रही….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

चंद साल पहले जिसको अपनी मुहब्बत मानते हुए अफसाना ने अपना घर और धर्म छोड़ा, उसी ने 8 साल बाद मामूली घरेलु विवाद में उसका क़त्ल कर दिया। प्रेमी से पति बने सौरभ ने आस्था उर्फ़ अफसाना का क़त्ल कर दिया। 3 दिन तक घर मे ही लाश सड़ती रही और अब केस खुला तो क़ातिल पति सौरभ की तलाश हो रही है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी मे मृतक महिला की पहचान अफसाना निवासी नीलांचल कालोनी के रूप में हुई है। महिला मूल रूप से रुद्रपुर की रहने वाली थी और नीलांचल कालोनी फेस 5 में पिछले तीन महीने से किराये के कमरे में रह रही थी। इनके साथ उसकी दो बेटियां भी रहती थी।

क्या था पूरा मामला ?
अफसाना को 8 साल पहले सौरभ से प्यार हो गया था, जिसके बाद उसने अपना घर-परिवार और धर्म बदलकर सौरभ से शादी कर ली। अपना नाम अफसाना से आस्था रखा। सब कुछ सही चला उन्होने दो बेटियों को भी जन्म दिया। कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़ा, मारपीट होने लगा और जिन हाथों से उसने पत्नी की मांग में संदूर भरा था, उन्हीं हाथों को उसने खून से रंग लिया। हत्यारोपित सौरभ शिवाजी कालोनी में गंगाराम मौर्य के मकान की दूसरी मंजिल में रहता था।6 अप्रैल को दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिस पर मकान मालिक गंगाराम ने दोनों को फटकार लगाई। जिसके बाद सौरभ अपनी बड़ी बेटी को लेकर चला गया। 8 अप्रैल को वह रात के 12 बजे घर नशे की हालत में बेटी को लेकर घर पहुंचा। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा-मारपीट हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसी बीच सौरभ ने उसका गला घोंट दिया।

कमरे से दुर्गन्ध आने पर चला पता…

महिला जब दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक को शक हो गया। उसने अफसाना को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद वह महिला से मिलने उसके कमरे की ओर गया तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में अफसाना का शव पड़ा था जिस से बदबू आ रही थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment