Explore

Search

January 5, 2025 8:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

14 खरीफ फसलों के लिए नया समर्थन मूल्य तय, सरकार का दावा- इससे किसानों को होगा 2 लाख करोड़ रु. का फायदा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद पिछले दो दिन में किसानों को लेकर दो बड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। इसके बाद बुधवार (19 जून) को हुई कैबिनेट मीटिंग में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर अहम निर्णय लिया गया। जिसमें केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी।

धान पर नई एमएसपी बढ़ाकर 2300 की गई
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीटिंग के बाद बताया- आज की कैबिनेट में बहुत अहम फैसले लिए गए। खरीफ सीजन शुरू हो रहा है और किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने 14 फसलों पर नई एमएसपी को हरी झंडी दी है। इसमें धान के लिए नई एमएसपी 2,300 रुपए है, जो 117 रुपए बढ़ाई गई है। पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत अहम है, क्योंकि यह किसानों के हित में कई फैसलों पर ध्यान केंद्रित है।

किसानों को 2 लाख करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे
वैष्णव ने कहा कि आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पिछले सीज़न के मुकाबले 35 हजार करोड़ रुपए अधिक है। सरकार ने 2018 के केंद्रीय बजट में निर्णय लिया था कि एमएसपी को उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना होना चाहिए और अब एमएसपी बढ़ोतरी में इसे ध्यान में रखा गया है। लागत की गणना सीएसीपी द्वारा वैज्ञानिक रूप से की गई है।

53.4 मिलियन टन चावल का रिकॉर्ड भंडार

  • वैष्णव ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के पास मौजूदा वक्त में करीब 53.4 मिलियन टन चावल का रिकॉर्ड भंडार है, जो 1 जुलाई के लिए जरूरी बफर का 4 गुना है और सरकार बिना किसी नई खरीद के एक साल तक कल्याणकारी योजनाओं के तहत मांग को पूरा कर सकती है।
  • कैबिनेट के अन्य फैसले में देश की पहली तटीय पवन ऊर्जा परियोजना को मंजूरी देना शामिल है। ये 1GW का प्रोजेक्ट होगा और गुजरात और तमिलनाडु के तट से दूर 500-500 मेगावाट के प्रोजेक्ट शुरू होंगे। यह भारत के लिए बड़ा अवसर है।
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment