लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक आज
कांकेर : बिजली सुधार के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की कंरट लगने से मौत हो गई। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलंगी में 18 जून को सुबह से ही विद्युत कर्मचारी हाईटेंशन 130 केवी लाइन के खंभे में सुधार कार्य के लिए ऊपर चढ़ा था। इसी दौरान अचानक विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाइन सप्लाई को शुरू कर दिया गया, जिसके कारण खंभे के ऊपर चढ़े विद्युत कर्मचारी किशुन कुमार दर्रों चारामा निवासी बिजली के चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद तुरंत ही बाकी कर्मचारियों ने जानकारी कोयलीबेडा थाने में दी गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
काफी देर तक खंभे में लटकता रहा शव
नया डाक कानून लागू, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा सरकारी
घटना के बाद लगभग एक से दो घंटे तक विद्युत कर्मचारी किशून कुमार दर्रों का शव खंभे के ऊपर ही लटकता रहा। खंभे में करंट सप्लाई चालू होने के कारण कोई भी कर्मचारी शव को निकालने कि कोशिश नहीं की। लगभग दो घंटे बाद करंट सप्लाई बंद कराने के बाद शव को खंभे से उतारा गया।
विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान
नया डाक कानून लागू, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा सरकारी
विद्युत विभाग कि बड़ी लापरवाही है, जिसके चलते सुधार कार्य में लगे लाइनमैन कि जान चली गई है। लाइनमैन खंभे के ऊपर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था, उसी दौरान बिना सूचना के ही जिस लाइन में सुधार कार्य किया जा रहा था वहां कि सप्लाई लाईन को विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया, जिसकी चपेट में आने से लाइनमैन कि मौत हो गई है।