Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

13 जून को दो पालियों में होगी पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

इस राज्य के कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, रिटायर होने के बाद भी मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ

बेमेतरा :- छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 13 जून 2024 दिन गुरूवार को प्रथम पाली में प्रातः 09:00 बजे से 12:15 बजे तक पी.ई.टी. (PET24) एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 बजे से 05:15 बजे तक पी.पी.एच.टी. (PPHT24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 1553 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें (1) शास.पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा (3) शासकीय बालक उ. मा. विद्यालय, बेमेतरा सम्मिलित हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment