नई दिल्ली केंद्र में नई सरकार के गठन की कवायद जारी है। शुक्रवार को विभिन्न दलों की संसदीय दल की बैठक होगी। इसके बाद एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुनाव जाएगा। इसके बाद एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
सबकुछ ठीक रहा है तो राष्ट्रपति 8 या 9 जून को शपथ ग्रहण की अनुमति दे सकती हैं। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के लिए पहले 8 जून की तारीख समय आई थी। इसके बाद कहा गया कि 9 जून, रविवार को शाम 6 बजे शपथ ग्रहण होगा। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।तेलुगु देशम पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने सभी पार्टी सांसदों को नई दिल्ली में एनडीए की बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।
Author: Anash Raza
Post Views: 7