Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, हादसे में लगभग 25 श्रद्धालुओं घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

“जिन्दगी की यही रीत है हार के बाद जीत है” – गोमती साय,स्व. अशलम शेर की स्मृति में कुनकुरी में आयोजित जिला स्तरीय रात्रीकालीन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,

बिलासपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें करीब नौ महिलाएं और तीन बच्चे सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। गाडी में 30 लोग सवार होकर मरही माता दर्शन करने जा रहे थे। फिलहाल घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

दरअसल रतनपुर थाना क्षेत्र से यह घटना की खबर सामने आई है जहां करीब 30 श्रद्धालुओं से भरी छोटा हाथी में सवार होकर श्रद्धालु मरही माता दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर बेलगहना के बीच ग्राम रानी बछली मोड़ के तरफ से आ रही ट्रक सीजी 15 DY 8312 से टक्कर हो गई। 

इस हादसे में करीब गाड़ी मे सवार सभी लोग घायल हो गये जिसे तत्कालिक इलाज के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण 20 लोगों को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में 9 साल की दीपिका, 15 आदित्य और देवेंद्र समेत मोहित, शिवानी, रोहित, सतरूपा, नेहा और अन्य लोग शामिल हैं।

बता दें कि कवर्धा जिले में पिकअप के खाई में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदेश में ऐसे माल वाहक वाहनों में यात्री परिवहन पर सख्ती की बात कही गई थी, लेकिन अब भी लोग छोटे माल वाहक वाहनों में बड़ी संख्या में सवार होकर जानलेवा सफर कर रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment