Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 1:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सुबह मजार पर गुस्ल और संदल की रस्म के साथ जशपुर के सालाना उर्स की हुई शुरूआतअजी़म नाजा़ और तनवीर कौसर के बीच कव्वाली का होगा दो रात मुकाबला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर – जशपुर स्थित बाबा मलंग शाह रह. की मजार में दो दिनों तक चलने वाले सालाना उर्स का शनिवार को सुबह बाबा मलंग शाह की मजार पर शुभारम्भ हो गया। सुबह 10 बजे बाबा मलंग शाह की मजार पर कुरआन ख्वानी और दोपहर में जोहर बाद संदल और गुस्ल की रस्म अदा की गई और शाम 5 बजे असर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी के कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसी प्रकार रविवार २जून को सुबह 10 बजे मजार शरीफ पर कुरआन ख्वानी और फातेहाखानी की जाएगी। इस आयोजन में प्रदेश के कई जिलों के साथ बड़ी संख्या मेें पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड से भी श्रद्धालु बाबा मलंग शाह की मजार पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने आतेहैं। जशपुर के सालाना उर्स और कव्वाली को लेकर इस वर्ष लोगों में भारी उत्साह है और आयोजन में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। उर्स आयाजन समिति के सदर महबूब अंसारी और सेक्रेटरीसरफराज आलम, इमरान आलम ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया किशनिवार १ और रविवार २ जून को जशपुर उर्स के अवसर पर दो रात कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा, जिसमें मुंबई के कव्वाल अजी़म नाजा़ और मुंबई की कव्वाला तनवीर कौसर कव्वाली पेश करेंगे। दोनो रात श्रोताओं को कव्वाली का शानदार मुकाबला देखने और सुनने को मिलेगा। आयोजन को लेकर सारी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कव्वाली के लिए मंच और श्रोताओं के बैठने के लिए भी वॉटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया गया है, ताकि बरसात होने की स्थिति में कव्वाली के कार्यक्रम में व्यवधान ना हो और लोग कव्वाली के गीत संगीत का लुत्फ निर्विध्र उठा सकें।———————————————————————

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment