रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को ट्रेनिंग देने के लिए शुक्रवार 31 मई से दो दिनों का चिंतन शिविर लगाया जाएगा। खास बात ये है कि, सरकार के सभी मंत्री दो दिनों तक आईआईएम कैंपस में रहकर ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन दो दिनों में मंत्री विकसित छत्तीसगढ़ का दस वर्षों का विजन, सामाजिक स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग, खनन क्षेत्र में सुधार, संचार एवं मीडिया प्रबंधन, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर की जानकारी लेंगे। कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम समेत कई विद्वानों का सेशन भी होगा।
विकसित छत्तीसगढ़ पर रखेंगे विचार
राज्य सरकार के मंत्रियों के प्रशिक्षण के लिए होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन 31 मई को सुबह दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा शामिल होंगे। इसके बाद सबसे पहले विकसित छत्तीसगढ़ 10 वर्षों का विजन विषय पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार रखेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 से 10.50 तक होगा। इसके बाद से 11 से 11.40 तक सामाजिक क्षेत्र स्वास्थ्य विषय पर प्रोफेसर शेष राजेश चांदवानी आईआईएम अहमदाबाद अपनी बात रखेंगे। दोपहर 12 से 12.50 तक अधोसंरना विषय पर प्रो. अजय पांडेय, आईआईएम अहमदाबाद अपनी बात रखेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोगः खनन क्षेत्र में सुधार विषय पर प्रो. शंकर राय आईएएस धनबाद, संजय लोहिया एडिशनल सचिव खान भारत सरकार अपने विचार व्यक्त करेंगे। दो से तीन बजे तक भोजनावकाश के बाद दोपहर 3 से 3.50 तक लोक वित्त और अर्थशास्त्रः प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन विषय पर प्रो. सिदार्थ के रस्तोगी आईआईएम इंदौर अपनी बात रखेंगे। शाम 4 से पांच बजे के बीच टीम प्रबंधन के लिए अनुभवात्मक गतिविधि के संबंध में प्रो, कमल जैन और मनोहर आकोर्ट व्याख्यान देंगे। शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे तक आईआईएम परिसर भ्रमण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद शाम 7 से रात 9 बजे के बीज रात्रिभोज आईआईएम परिसर अरना में होगा।
30 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ा पाएंगे
दूसरे दिन 1 जून को होंगे ये कार्यक्रम
कार्यक्रम के अगले दिन यानी 1 जून को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े 6 बजे से योग से होगी। सुबह साढ़े 7 बजे तक चलने वाले योग में विषय विशेषज्ञ एसपी आरके मिंज पीटीएस माना रायपुर होंगे। इसके बाद सुबह साढ़े 9 से 10.20 तक सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण विशलेषण पर टीपी सिंह निदेशक वीआईएसएजी गांधी नगर अपनी बात रखेंगे। सुबह साढ़े 10 से 11.30 तक सुशासन से रूपांतरणः शासन में सुधार एवं अभिसरण के माध्यम से परिवर्तन विषय पर अमिताभ कांत जी 20 शेरपा अपने विचार व्यक्त करेंगे। 11.30 से 12.20 बजे तक कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के संबंध में प्रो. रमेश चंद्र सदस्य नीति आयोग अपनी बात रखेंगे। दोपहर 12.30 से 1.10 तक सामाजिक क्षेत्रः शिक्षा पर अनुराग बेहार सीईओ अजीम प्रेमजी फांउडेशन विचार व्यक्त करेंगे। दोपहर 110 से 2 बजे तक भोजनावकाश होगा। इसके बाद दोपहर 2 से 2.50 बजे तक लोकसेवा से लोक कल्याणः लोक सेवा में नेतृत्व विषय पर गुरु गौरांग दास का व्याख्यान होगा। दोपहर 3.10 से 4 बजे तक संचार एवं मीडिया प्रबंधन पर प्रो. बृज बख्शी, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक दूरदर्शन जानकारी देंगे। शाम 4.20 से 5.30 तक जन कल्याण से सर्वोदयः जीवन को आसान बनाने की दिशा में विषय पर डॉ. सहस्त्रबुद्धे अध्यक्ष आईसीसीआर अपनी बात रखेंगे। शाम साढ़े सात से 9 बजे तक हाईटी का आयोजन है।