Explore

Search

January 3, 2025 3:33 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कला और शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षिका निशा अवस्थी को मिला राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के वृन्दावन हाल मे कला एवं शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मीर अली मीर वरिष्ठ साहित्यकार,आर पी एफ राजनांदगांव प्रभारी व मशहूर पंडवानी गायिका तरूणा साहू,पवन डहरिया , चन्द्रशेखर परगनिहा,तारेंद चंद्राकार, सहित साहित्य व कला के क्षेत्र में राष्ट्रपति से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक परसराम साहू आदि उपस्थित थे।सम्मान समारोह में उपस्थित छत्तीसगढ़ के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के 101शिक्षको को आमंत्रित किया गया था। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले की मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण से सम्मानित नवाचारी शिक्षिका , *निशा अवस्थी* को शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment