*20 लाख 7 हजार 8 सौ 90 रुपए किया गया जुर्माना*
जशपुरनगर :–जिले में बिजली चोरी के मामलो में निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज भी कुनकुरी विकास खंड के शहरी क्षेत्र में अवैध तरीके से विद्युत चोरी पर जांच कर 20 प्रकरण तैयार किया गया और उस पर करवाई की गई। जिसमें चार चोरी का प्रकरण बनाया गया है और रीडिंग इक्वेशन भी नही पाया गया है विद्युत विभाग कार्यपालन अभियंता श्री भगत ने बताया कि कुल विद्युत चोरी का प्रकरण और ओवरलोडिंग का प्रकरण मिलकर लगभग 17 लाख रुपए का प्रकरण बनाया गया है। कल 3 लाख से अधिक जुर्माना का प्रकरण बनाया गया था। दो दिन में 32 प्रकरण बनाया गया है इस तरह कुल 20,7890 रुपए का जुर्माना किया गया है। विद्युत जांच में जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार, पुलिस विभाग की टीम और जशपुर जिले के विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया है।