Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डिलिस्टिंग महारैली: जनजातीय समाज दिल्ली में भरेगा हुंकार,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी सहित बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल

बलरामपुर रामनुजगंज जनजाति सुरक्षा मंच की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई। यह बैठक जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्य नारायण सूरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सूरी ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच देश की करोड़ों जनजातियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। जिन जनजातीय लोगों ने अपने जातिगत रीति रिवाज, परंपरा, प्रथा, विश्वास त्यागकर धर्मांतरित होकर ईसाई या मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिए हैं, ऐसे धर्मांतरित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करना ही डीलिस्टिंग है। जिला एवं प्रदेश स्तर की रैलियां संपन्न हो चुकी हैं, अब यह आंदोलन देश की राजधानी दिल्ली में करेंगे। 

बैठक में प्रांत सहसंयोजक इंदर भगत ने कहा कि डीलिस्टिंग होकर रहेगा, जनजाति सुरक्षा मंच का उद्देश्य डीलिस्टिंग कानून बनने तक लगातार आंदोलन करके, जनजाति समाज को मिलने वाला पूरा आरक्षण, शासकीय सुविधाएं मूल जनजातियों को दिलाना है। इसके लिए पोस्ट कार्ड अभियान के तहत म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर अनुच्छेद 342 में संशोधन करने के लिए गांव-गांव संपर्क करना है। अभी से ही प्रत्येक गांव से दिल्ली जाने की तैयारी जोर-शोर से करना है। बैठक में जिला संयोजक मेहीलाल आयाम, बुधदेव सिंह खैरवार, शशिकला भगत ने भी विषय रखा। बैठक में मंच के जिला, विकासखंड एवं ग्राम समिति के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment