रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मतदान को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत 7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विज्ञप्ति जारी कर चैंबर कहा कि, लोक तंत्र के इस महापर्व में जागरूकता हेतु चेंबर द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान “पहले मतदान फिर दुकान” के तहत चेंबर द्वारा 7 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में व्यापारियों से निवेदन किया है। उन्होंने सभी व्यापारिक एसोसिएशन, संगठन, इकाइयां, पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपने मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है।
लोगों से मतदान की अपील की
साथ ही आप अपने एसोसिएशन, इकाई, पदाधिकारियों एवं व्यापारीक साथियों को अपने कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। जिससे इस लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर सफल बनाया जा सकें।