Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 11:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म करने का आरोपी खरसिया से हुआ गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नाबालिग का अपहरण करने एवं दुष्कर्म करने का अभियुक्त चंद घंटे के भीतर खरसिया से हुआ गिरफ्तार,पुलिस कप्तान द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल टीम गठित कर पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया था,अभियुक्त जमीर अंसारी के विरूद्ध थाना में धारा 363, 366(क), 376, 376(2)(एन) भा.द.सं. 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज, अभियुक्त की गिरफ्तारी में जषपुर सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जषपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के ग्राम का 45 वर्षीय पिता ने थाना में दिनांक 30.04.2024 को सूचना दिया कि दिनांक 29.04.2024 के शाम से इसकी 17 वर्षीय 04 माह की नाबालिग पुत्री अपने घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री का आसपास रिष्तेदारों में पता-तलाष किया गया, पता नहीं चला। प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा सभी पहलुओं की बारीकी से जाॅंच कर अपहृता की पतासाजी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देष दिये गये थे। प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना से अपहृता का लोकेषन खरसिया डोमनारा में मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया, टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिष देकर प्रकरण के अभियुक्त जमीर अंसारी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया जाकर अभिरक्षा में थाना लाया गया। महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता ने बताया कि दिनांक 29.04.2024 को जमीर अंसारी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं दुष्कर्म किया। अभियुक्त जमीर अंसारी उम्र 21 साल का कृत्य धारा 363, 366(क), 376, 376(2)(एन) भा.द.सं. 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 01.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, स.उ.नि. मनोज साहू, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. अमित एक्का, म.आर. रीना केरकेट्टा एवं सायबर सेल के स.उ.नि. हरिषंकर राम, आर. अनिल सिंह, आर. सोनसाय भगत की भूमिका रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment