बागपत जनपद में बड़ौत के हलालपुर गांव में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत दरोगा जितेंद्र के बेटे मनीष ने बेरहमी से पत्नी वर्षा और मां सरोज की हत्या की। पुलिस को बताया कि पत्नी और मां के बीच आए दिन झगड़ा होता था। कभी पत्नी के सुबह को देरी से उठने को लेकर झगड़ा हो जाता था तो कभी खाना बनाने को लेकर भी झगड़ा हो जाता था। उसकी मां अलग शिकायत करती थी तो पत्नी अकेले में अलग से कहती थी। यह सिलसिला शादी के कुछ दिन बाद से शुरू हो गया था।
मनीष ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी व मां के बीच मंगलवार को भी झगड़ा हो गया तो वह दोपहर बाद छत पर कमरे में पत्नी वर्षा के पास सब्जी काटने वाला चाकू लेकर गया। उसने पत्नी से पहले कहा कि सॉरी, मुझे माफ कर देना।
इसके बाद गर्दन पर चाकू चला दिया। उसने शुरुआत में विरोध जताया, मगर कुछ सेकेंड बाद वह विरोध नहीं कर सकी। पत्नी को मारने के बाद मनीष नीचे कमरे में आया और वहां सोते हुए मां सरोज की गर्दन काटकर हत्या कर दी।
Trending Videos
नहर में कपड़े व चाकू फेंककर कांधला चला गया
मनीष नेशनल लेवल की पावर लिफ्टिंग में बेंच प्रेस की तैयारी कर रहा था और वहां फूड सप्लीमेंट की दुकान पर जाता था। इसलिए उसने हत्या करने के बाद वहां जाने की योजना बनाई, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो। उसने पहले खून में सने कपड़े व चाकू एक पॉलीथिन में रखे और उनको गांव के बाहर नहर में फेंक दिया।
इसके बाद वह कांधला चला गया और सप्लीमेंट देखने लगा, तभी उसकी मां को बुलाने पड़ोसी नरेंद्र की पत्नी गीता घर पर आई तो दोनों की लाश देखकर उसकी चींख निकल गई। उसने मनीष को फोन करके हत्या के बारे में बताकर घर जल्दी आने के लिए कहा तो वह वापस घर आया।
परिवार के साथ दिल्ली में रहता है भाई
दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत दरोगा जितेंद्र के दो बेटे हैं। एक बेटा धीरज जो फायर ब्रिगेड दिल्ली में है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता है। दूसरा बेटा मनीष है, जो गांव में रहता है। इस समय नेशनल स्तर पर पावर लिफ्टिंग खेलने की तैयारी कर रहा था। जितेंद्र भी कुछ साल पहले सेवानिवृत हुए थे और अपनी पेंशन बनवाने के मामले में लगे हुए थे। मंगलवार को पेंशन बनवाने के चक्कर में जिस समय जितेंद्र दिल्ली गए हुए थे, तभी यह घटना हुई।
नवंबर 2022 में बिजरौल से हुई थी शादी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्षा निवासी बिजरौल से उसकी शादी चार नवंबर 2022 को हुई थी। वर्षा बीएससी पास थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही झगड़ा होना शुरू हो गया था। वर्षा किसी भी चीज को लेकर जिद करती थी और इसलिए भी उनका झगड़ा हो जाता था। वह केवल पत्नी को मारता तो उसकी मां पर भी मुकदमा हो जाता और उसकी मां को भी जेल जाना पड़ता।