Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:49 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मल्लिकार्जुन खरगे आज जांजगीर-चांपा,सचिन पायलट सरगुजा में, कल भूपेश बघेल की सभा कुनकुरी में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तीसरे चरण की सात लोकसभा सीटों में प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। अंतिम चरण के लिए बड़ी चुनावी सभाओं का आगाज हो चुका है। 30 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा होगी, मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को जांजगीर-चांपा में सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट 30 अप्रैल मंगलवार को दो दिन के सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। स्टार प्रचारक पायलट दो दिनों में छोटी-बड़ी करीब छह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार दोपहर बाद अंबिकापुर आएंगे। अंबिकापुर में उनकी तीन नुक्कड़ सभा रखी गईं हैं। महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पायलट शाम 5 बजे से सद्भावना चौक, 6 बजे गांधीनगर और शाम 7 बजे नया बस स्टैंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

रात्रि विश्राम अंबिकापुर में होगा। अगले दिन बुधवार 1 मई को सचिन पायलट की सभा प्रतापपुर विधानसभा के भैयाथान में होगी। वे हेलीकॉप्टर से 11 बजे भैयाथान पहुचेंगे। दूसरी सभा लखनपुर और तीसरी सभा सूरजपुर में होगी। सूरजपुर की सभा के बाद पायलट रायपुर के लिए रवाना होंगे।

रायगढ़ की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुनकुरी विधानसभा के कंडोरा गोकुलाधाम आम बगान में 1 मई 2024 को दोपहर 2.00 बजे पहुचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment