Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 5:45 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

105 और 100 वर्षीय दो वृद्धा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभायी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में 105 और 100 वर्षीय दो वृद्धा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभायी. इसके अलावा एक व्यक्ति मतदान करने के लिए हैदराबाद से धमतरी पहुंचा.

दरअसल, बसना विधानसभा के पोलिंग बूथ में ग्राम जम्हर के मतदाता 105 वर्षीय सुरजाबाई निर्मलकर और देवभोग की 100 साल की जानकी बाई सिन्हा ने मतदान किया है. वहीं सूर्यप्रकाश हिंदुजा नाम का एक व्यक्ति हैदराबाद में आईटी कंपनी में काम करता है. वह आज अपने गृह ग्राम धमतरी पहुंचा और मतदान किया. इस दौरान सूर्यप्रकाश ने कहा कि नागरिक होने का फर्ज निभाने आया हूं. एक-एक मतदान की कीमत सरकार बनाने में महत्वपूर्ण होती है. लोकतंत्र के इस पर्व में मैं भाग लेने यहां आया हूं.

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें कांकेर में 67.50, महासमुंद में 63.30 और राजनांदगांव में 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा

अंतागढ़ – 65.00 %

भानुप्रतापपुर – 68.00 %

डौंडीलोहारा – 65.57%

गुण्डरदेही – 65.52 %

कांकेर – 69.10 %

केशकाल – 71.08 %

संजारी बालोद – 65.67 %

सिहावा – 70.75 %

महासमुंद लोकसभा

बसना – 63.69 %

बिन्द्रानवागढ़ – 71.03 %

धमतरी – 62.52 %

खल्लारी – 59.83 %

कुरूद – 63.08 %

महासमुंद –58.96 %

राजिम – 63.16 %

सरायपाली – 63.68 %

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 58.40 %

डोंगरगढ़ – 55.00 %

कवर्धा – 59.84 %

खैरागढ़ – 67.25 %

खुज्जी – 65.80 %

मोहला मानपुर – 71.00 %

पंडरिया – 57.70 %

राजनांदगांव – 60.31 %

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment