Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 5:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 73.50, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत मतदान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

CG Lok Sabha Election 2024 : देश के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान 88 सीटों में शुरू हो गया है. इसमें से छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 73.50, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. महासमुंद लोकसभा के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 78.84 % मतदान हुआ है. वही सबसे कम मतदान महासमुंद विधानसभा में 64.90% हुआ है.

छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों में मतदान का समय

राजनांदगांव लोकसभा, महासमुंद और कांकेर के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्रों में वोटिंग समय कम की गई है. जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 

तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26, 05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा

अंतागढ़ – 73.00 %

भानुप्रतापपुर – 75.00 %

डौंडीलोहारा – 72.41%

गुण्डरदेही – 71.70 %

कांकेर – 76.00 %

केशकाल – 73.58 %

संजारी बालोद – 72.56 %

सिहावा – 74.52 %

महासमुंद लोकसभा

बसना – 71.07 %

बिन्द्रानवागढ़ –78.84 %

धमतरी – 70.16 %

खल्लारी – 66.34 %

कुरूद – 74.40 %

महासमुंद –64.90 %

राजिम – 72.02 %

सरायपाली – 70.27 %

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 73.23 %

डोंगरगढ़ –68.83 %

कवर्धा – 70.20 %

खैरागढ़ – 75.25 %

खुज्जी – 75.22 %

मोहला मानपुर – 75.00 %

पंडरिया –68.30 %

राजनांदगांव – 72.48 %

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment