रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय आज जशपुर जिले का करेंगे दौरा, सीएम साय सुबह 11.30 बजे हेलीपेड से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर में वे कई गावों का दौरा करेंगे। सीएम साय गृहग्राम बगिया, केराडीह और कुनकुरी की जनता से मुलाकात करेंगे। वे शाम 6.25 को कुनकुरी के मंदिर परिसर पहुंचेंगे और वहां दर्शन करेंगें। इसके बाद सीएम आज रात बगिया में अपने निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।
Author: Anash Raza
Post Views: 10