हत्या को दिया हादसा का रूप .. अब पति सहित 3 गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर इलाके के कासमपुर खोला मे विवाहिता आकांक्षा उर्फ़ पूजा की मौत हादसा नहीं थी.. बल्कि पति मनोज उर्फ़ मोनू ने उसकी हत्या की थी। वजह यह थी की शादी के 7 साल बाद भी पत्नि खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रही थी। हत्यारोपी मनोज के मुताबिक पत्नि अपने ‘बचपन के प्यार’ से बाते करती.. यह बात वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।विवाद के बाद पत्नि का सिल बट्टा से मारकर हत्या कर दी। अजब सिंह और बाबूराम संग मिलकर लाश को सडक पर डालकर उसके सिर पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया ताकि लगे की हादसे मे मौत हुई है। मगर केस खुल गया। क़ातिल पति सहित 3 लोग जेल गए है। पुलिस ने प्रेस वार्ता मे पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया हैं।
Muzaffarnagar
Author: Jayant Singh
Post Views: 18