हाइलाइट्स
नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले हैं कृष्णा राम व उपेंद्र राम.
19 नवंबर से ही नहीं हो रही बात, अनहोनी की आशंका से आशंकित परिजन.
गोपालगंज. रोजी-रोटी के लिए मलेशिया में कमाने गए गोपालगंज के दो मजदूर संकट में फंस गए हैं. परिजनों के मुताबिक, एजेंट ने गलत वीजा पर भेज दिया था, जिसको लेकर मलेशिया में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मजदूर नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले कृष्णा राम और उपेंद्र राम बताए गए हैं. परिजनों ने सांसद, डीएम और एसपी को आवेदन देकर मलेशिया में फंसे दोनों मजदूरों को वतन बुलाने की गुहार लगाई है. परिजनों के अनुसार, बीते 19 नवंबर से मलेशिया में फंसे दोनों युवकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने मामले में गृह विभाग को सूचित करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि काकड़कुंड निवासी गुदर राम ने बताया कि उनके पुत्र कृष्णा राम और रामाशंकर राम के पुत्र उपेंद्र राम को एक एजेंट के जरिए मलेशिया में कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया. मलेशिया में जब दोनों को कंपनी में नौकरी नहीं मिली तो इधर-उधर घूमकर काम करने लगे. इस दौरान दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और वतन वापस बुलाने के लिए गुहार लगाई.
मलेशिया से वापस भारत बुलाने के लिए एजेंट ने दोनों के परिवार वालों से 70-70 हजार रुपए लिए. एक लाख 40 हजार रुपए देने के बाद भी कृष्णा राम व उपेंद्र राम भारत नहीं लौट सके. बीते 19 नवंबर को दोनों एक होटल से मलेशिया की पुलिस ने पकड़ लिया. परिजनों के मुताबिक दोनों के बारे में कोई संपर्क और सूचना नहीं मिल रही है.
मलेशिया में फंसे मजदूरों की पत्नी पार्वती देवी व पुष्पा देवी ने सांसद, डीएम व एसपी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर वतन वापस बुलाने की गुहार लगायी है. परिजनों के मुताबिक, जब से फंस होने की जानकारी मिली है कि तब से घर पर परिवार के सदस्य परेशान हैं.
.
Tags: Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 14:23 IST