Explore

Search

January 8, 2025 10:23 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री साय सरहुल सरना पूजा आयोजन में हुए शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर : वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांगण में सरहुल सरना पूजा पर्व का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर मनाए जा रहे सरहुल खद्दी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और मंगल का कामना किया।

ज्ञात हो कि वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृपाशंकर भगत ने कहा की अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि अच्छी खेती पानी और विकास के लिए इस पूजा का आयोजन पूर्वजों से चले आ रहा है,इस अवसर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ जिसका खुशी है।देव आदिदेव खड्डी पूजा का पारंपरिक गीत भी मंच से गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज धरती पूजा,शक्ति पूजा,खद्दी पूजा और सरहुल सरना पूजा के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ है,यह पूजा पूर्वजों से आदिवासी समाज के लोग एकजुट हो अत्यंत ही धूमधाम से करते हैं। मां पार्वती की कृपा से अभी के घर में सुख शांति का कामना किया।माता पार्वती को शक्ति के रूप में पूजा करते हैं।बैगाओ के द्वारा किए जाने वाले इस पूजा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे श्रीमती भगत ने पारंपरिक शक्ति गीत कुडुक भाषा में गाया,साथ ही राज्य के खुशहाली और सुख समृद्धि का भी कामना श्रीमती भगत ने किया।

हिंदू नववर्ष पर्व की बधाई देते हुवे राजा रणविजय सिंह जुदेव ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि वनवासी कल्याण आश्रम से लगाव और जुड़ाव वाले व्यक्ति विष्णुदेव साय आज प्रदेश के मुखिया बने हैं,और आज मुख्यमंत्री के रूप में कार्यक्रम में हमारे बीच मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा कि सरहुल खद्दी महापर्व के अवसर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया। वर्ष प्रतिपदा के दिन इस पर्व को मनाने प्रतिवर्ष सभी लोग एकत्रित होते हैं,इस क्रम में आज भी इस पर्व को अत्यंत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,आज मैं मुख्यमंत्री हूं तो बालासाहब देशपांडे,स्व.दिलीप सिंह जूदेव,कल्याण आश्रम और शिव पार्वती के आशीर्वाद से हूं। इस दिन सरई पेड़ के नीचे महादेव पार्वती की पूजा की जाती है,साल भर हुवे गलती की क्षमा मांगते हुवे सभी के खुशहाली और सुख समृद्धि का कामना महादेव पार्वती और धरती माता का पूजा कर किया जाता है।धरती माता और महादेव पार्वती से श्री साय ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और मंगल का कामना किया। जशपुर का नाम हमेशा ऊंचा रख सकूं ऐसा आशीर्वाद मुझे भी मिले।विगत 4 किया में कई बड़े बड़े कार्यों को किया गया है जिसमें मोदी की गारंटी को पूरा भी 100 दिन में किया गया। पीएम आवास 18 लाख निर्माण की बात करते हुवे किसान के बकाया बोनस देने,धान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने और अंतर की राशि का भुगतान करने जैसे कार्य मोदी की गारंटी में पूरा करने का बात कहा,महतारी वंदन योजना पर भी प्रकाश डालते हुवे इसे भी मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा,महतारी वंदन योजना की किस्त प्रत्येक महीना के पहले सप्ताह में दिए जाने का निर्णय सरकार ने किया है।अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण पर प्रकाश डालते हुवे रामलला दर्शन योजना को विस्तार से बताया और कहा कि इस योजना में निशुल्क दर्शन कराया जा रहा है।तेंदूपत्ता बोनस योजना को भी विस्तार से बता इसके तहत मिल रहे लाभ पर प्रकाश डाला,चरण पादुका योजना के लाभ पर भी प्रकाश डालते हुवे 100 दिन में पूरा कर प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाने का बात मुख्यमंत्री ने कहा।विधर्मी लोग हिंदुओं को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिनके द्वारा कहा जा रहा आदिवासी हिंदू नही है,ऐसे भ्रामक जैसे चीजों से बचने की आवश्यकता है।विधर्मियों द्वारा चलाए जा रहे ऐसे षड्यंत्र से बच हिंदुओं को संरक्षित करने कार्य करना होगा। आपके सभी आवश्यकता की पूर्ति भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार करेगी आपको किसी चीज चीज की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राज्य को सर्वांगीण विकास की राह पर अग्रसर यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं,ऐसे ही राज्य विकास के क्षेत्र में आगे बढ़े ऐसी मैं कामना करता हूं।

घायलों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मधुमक्खी के हमले से घायल सभी घायलों से मिलने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिला चिकित्सालय पहुंचे।यहां घायलों से उनका हाल जान हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है। पूर्व विधायक जागेश्वर राम भगत भी मधुमक्खी के हमले से घायल हुवे थे जिनका हाल जान उनके जल्द स्वस्थ होने का कामना श्री साय ने किया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment