बिलासपुर। जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने जोनल स्टेशन में जांच के दौरान चार आरोपितों को नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में तगड़ी जांच शुरू कर दी गई है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन में जांच चल रही थी। टीम के सदस्य आरक्षक लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी व मन्नू प्रजापति प्लेटफार्म नंबर छह पर कटनी छोर की तरफ पहुंचे तो कुछ व्यक्ति ट्रेन के इंतज़ार में बैठे नजर आए। उनसे सामान्य पूछताछ की गई, तो गोलमोल जवाब देने के लिए।
जिस पर संदेह हुआ और उनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई। जांच के दौरान बैग से नौ किलो बरामद हुआ। इस पर चारों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने लगाया गया। यहां पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अकड़ा प्रसाद निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश, पारस बघेल निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश और तीसरा आरोपित विक्की बेरहा भी जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी बताया। चौथे आरोपित ने अपना नाम असलम अली निवासी कटनी थाना बाकल मध्यप्रदेश बताया। आरोपित गांजा ओड़िशा के संबलपुर लाकर जबलपुर लेकर जा रहे थे। गांजा वह जबलपुर के किसी गोलू सोनकर को देते। इससे पहले टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।