Explore

Search

January 8, 2025 1:09 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए ओपन लिंक फाऊंडेशन पुणे के द्वारा विनोबा भावे कार्यक्रम की कार्यशाला हुई संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर नगर।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशेष फोकस करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए ओपन लिंक फाऊंडेशन पुणे के द्वारा संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में विनोबा भावे शिक्षक सहायता कार्यक्रम की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में विनोबा कार्यक्रम को लेकर पुणे से आए सीईओ विश्वजीत पवार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल जिला प्रशासन को
निपुण भारत, नवजतन और यशस्वी जशपुर जैसे प्रमुख शिक्षण कार्यक्रमों के संचालन में मदद करेगी। इसको लेकर शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यों में समय बचाने के उद्देश्य से जशपुर जिला प्रशासन और ओपन लिंक फाउंडेशन के बीच विगत महीने से ही लगातार चर्चा हो रही थी। आज कार्यशाला में जिले के सभी विकासखण्डो में विनोबा एप में शिक्षकों के पंजीकरण और उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों के काम को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बड़े पैमाने पर सुधार करना है । यह कार्यक्रम शिक्षकों को अपने स्कूलों की सर्वोत्तम गतिविधियों को एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है । शिक्षा में नवाचार लाने, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों के द्वारा नई गतिविधियों को साझा करने और शिक्षकों को एकेडमिक सहायता प्राप्त करने के लिए विनोबा कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले में किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नियमित रूप से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना आसान होगा |


कार्यशाला में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने कहा कि सभी के सहयोग से जशपुर जिला बेहतर कार्य करेगा तथा हाई और हायर सेकंडरी विद्यालयों की तरह ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर पर भी बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि हमारे शिक्षक बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में जिले का गौरव और बढ़ेगा।
कार्यशाला में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर , जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र सिन्हा , यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय और संजय दास सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, जिले के तकनीकी रूप से कार्य करने में कुशल संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। ‎

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment