Explore

Search

January 8, 2025 12:35 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का प्राचार्य निलंबित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा छ: में प्रवेश के लिए 18 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

बुरहानपुर/नेपानगर। सातपायरी गांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य उदय सिंह जाटव को संभागायुक्त दीपक सिंह ने निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर सुदर्शन सेठी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जाटव पर आर्थिक अनियमितता, मनमानी और बच्चों से मारपीट, समय पर भोजन नहीं देने, बच्चों से काम कराने सहित अन्य गंभीर आरोप थे। बीते साल एक भी एक छात्र ने आत्महत्या की थी और दो माह पूर्व भी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ ने जांच शुरू की थी। जांच रिपोर्ट कलेक्टर भव्या मित्तल को सौंपी गई थी। जिसके आधार पर इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने उदय जाटव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मूलभुत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता था। जबकि उन्हें भवन, बिजली, पानी, भोजन व्यवस्था, फर्नीचर, बिस्तर, पुस्तकालय, गर्म पानी, कपड़े धोने की मशीन सहित अन्य सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराने का प्रविधान है। प्राचार्य उदय सिंह जाटव द्वारा इसमें भी लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। इससे पहले भी जनवरी में भोपाल की एक टीम ने आकर सुविधाओं का जायजा लिया था। इस दौरान भी अनियमितता सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार भोजन बनाने वाली संस्था से सेवा शुल्क के नाम पर 50 हजार रुपये प्रति माह लिए जाने का गंभीर आरोप भी जाटव पर है। सुनवाई नहीं होने से बच्चे विद्यालय से भागने और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होने लगे थे। एसडीएम ने वित्तीय दस्तावेजों को देखा एवं जांच में लिया था। नेपानगर से करीब आठ किमी दूर ग्राम सातपायरी में 35 करोड़ रुपये की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बनाया गया है। यहां करीब 400 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। प्रदेश भर से चयनित बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए इसकी स्थापना की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चे परेशान हो रहे थे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment