Explore

Search

January 8, 2025 2:38 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शराब पार्टी के दौरान युवक का विवाद, फिर दोस्तों ने सुला दी मौत की नींद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले के ग्राम पोटिया क्षेत्र में युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30) के रूप में की है. पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में लिया है.

बता दें कि दुर्ग जिले के कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी तोप सिंह धृतलहरे बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. जिसका शराब पार्टी के दौरान दोस्तों से विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी.

मामले में एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि रविवार रात को वह अपने 4 दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर गया था. यहां पर शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ और इसके बाद दोस्तों ने ही तोप सिंह के सिर पर भारी पत्थर मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment