हाइलाइट्स
रेलवे न्यूज अपडेट
किसान आंदोलन का रेल यातायात पर असर
उत्तर- पश्चिम रेलवे ने 3 ट्रेनों को किया रद्द, 2 आंशिक रद्द
जयपुर. हरियाणा और पंजाब में किसान आंदोलन के असर के चलते जालंधर कैंट-चिहेडु रेल खंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसके अलावा किसान संगठनों द्वारा आगामी तीन दिन तक चंडीगढ़ में प्रदर्शन की योजना को देखते हुए रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक तो कुछ रेलों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत गाड़ी संख्या 14662 जम्मू तवी- बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रविवार को आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04706 जयपुर- श्रीगंगानगर भी रविवार को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर- जम्मू तवी 27 नवंबर को रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 04754 श्रीगंगानगर- बठिंडा भी 27 नवंबर को रद्द रहेगी. गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने 26 से 28 नवंबर तक चंडीगढ़ में बड़े आंदोलन की चेतावनी जारी की है. इसकी वजह से अगले 2-3 दिनों तक रेल यातायात प्रभावित रहने की आशंका जताई जा रही है.
भगत की कोठी- तिरुचिरापल्ली ट्रेन का अस्थाई ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रीभार को देखते हुए गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी- चिरुचिरापल्ली साप्ताहिक ट्रेन को मेलमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है. यह ट्रेन 1 दिसंबर से 25 जनवरी तक मेलमरूवतूर स्टेशन पर रुकेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 1 जनवरी तक डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की गई है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-नारनौल स्पेशल रेल का रविवार को सिर्फ एक दिन के लिए संचालन किया जाएगा.
पंजाब के सीएम से मिले किसान यूनियन के नेता
गन्ने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (दोआब) के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे किसानों के नेताओं की 24 नवंबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात हुई थी. सीएम मान ने किसानों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वान भी दिया था. इसके अलावा मुख्ममंत्री ने किसानों से रास्ते बंद नहीं करने का अनुरोध किया था. सीएम की ओर से बातचीत के दौरान दिए गए आश्वासन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया था.
.
Tags: Farmer Agitation, Irctc, Jaipur news, North Western Railway, Railway News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 20:03 IST