हाइलाइट्स
बेणेश्वर धाम के महंत की कार पर हमला
अज्ञात हमलावरों ने रात के अंधेरे में बरसाए पत्थर
हमले में महंत अच्युतानंद के मुंह और जबड़े में आई गंभीर चोटें
डूंगरपुर. बागड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर शनिवार देर रात पथराव की घटना सामने आई है. पथराव में कार का शीशा टूट गया और एक पत्थर उनके मुंह पर जा लगा. इसकी वजह से उनके मुंह और जबड़े में चोटें आ गई. हमले के वक्त कार में उनकी पत्नी और 2 बच्चे भी मौजूद थे जोकि बाल- बाल बच गए हैं. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए महंत अच्युतानंद महाराज को पहले सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक महंत अच्युतानंद शनिवार को अपने घर सरोदा गए थे. वहां से देर रात को महंत अच्युतानंद महाराज, उनकी पत्नी और बच्चे कार से बेणेश्वर धाम जाने के लिए निकले. रास्ते में सरोदा के पास बनी पुलिया पर रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया. कार पर हुए अचानक पथराव से सभी डर गए. इस बीच एक पत्थर साइड का कांच तोड़कर महंत अच्युतानंनद के मुंह पर लग गया जिससे उनके जबड़े पर चोट आ गई और खून बहने लगा. वहीं पथराव के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
अनुयायियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
महंत अच्युतानंद के घायल होने की सूचना मिलते ही उनके अनुयायियों द्वारा उन्हें सागवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से देर रात अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. महंत की कार पर हुए हमले की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सांसद कनकमल कटारा समेत कई लोग उनका हालचाल जानने पहुंचे. फिलहाल सरोद थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
सटीक भविष्यवाणियों के लिए विख्यात हैं वेणेश्वर धाम
गौरतलब है कि निष्कलंक भगवान के तौर पर पूजे जाने वाले बेणेश्वर धाम के महंत मावजी महाराज द्वारा 237 साल पहले की गई भविष्यवाणियां आधुनिक समय में सटीक साबित हो रही हैं. करीब 300 साल पहले जनजाति क्षेत्र के साबला में जन्मे मावजी महाराज बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. उन्हें मात्र 15 साल की उम्र में दिव्य योग से ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. पिछले दिनों पीएम मोदी ने भी सागवाड़ा की चुनावी सभा में मावजी महाराज की भविष्यवाणियों का उल्लेख किया था.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Dungarpur Police, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 20:13 IST