Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 5:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बेटी के बर्थ डे में न्योता भोज , बीआरसीसी कर्मचारी ने जीता स्कूली बच्चों का दिल ….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


बगीचा पी एम श्री शासकीय कन्या शाला के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय पेस्ट्री, गुलाब जामुन के साथ पूड़ी-सब्जी सहित अन्य व्यंजन परोसा गया . यह अवसर न्योता भोज का था जो बीआरसीसी कर्मचारी ममता शर्मा ने अपनी पुत्री गुन्नू शर्मा के जन्मदिवस पर दिया. बच्चों ने गुन्नू को जन्मदिन की बधाईयां दी.
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी न्योता दिया गया था . जिन्होंने खुद बच्चों को अपने हाथों से पत्तल की थाली लगाई. हर बच्चों के पास बारी-बारी जाकर उनकी पसंद पूछकर व्यंजन परोसा. बीईओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि हरि शर्मा ,प्रमोद गुप्ता ,डॉ सी डी बाखला सुदर्शन पटेल , दिलीप टोप्पो ,अलका पंड्या और अर्चना शर्मा ने बच्चों को भोजन परोसा। साथ ही उन्होंने भी भोजन किया.
बीईओ एम आर यादव ने बताया, कि संकुल केंद्र सरईपानी के मिडिल स्कूल ढोढरअम्बा से 29 फरवरी को हमने इसकी शुरूवात की थी .और अभी तक ये 36वां न्योता भोज हो रहा है। पिछले 10 से 12 दिनों में हर दिन 2 से 3 न्योता भोज हो रहे हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment