Explore

Search

January 7, 2025 7:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सुबह खेत की तरफ घुमने निकले पूर्व जनपद सदस्य की सड़क किनारे लाश मिली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले में आज सुबह खेत की तरफ घुमने निकले पूर्व जनपद सदस्य की सड़क किनारे लाश मिली है. ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या की गई है. मृतक के सिर पर गहरे जख्म है. मृतक का नाम 60 वर्षीय दयाराम जायसवाल बताया जा रहा है. मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम असनींद का है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस आसपास पूछताछ के बाद संदेही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

कसडोल थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि यह गुरुवार सुबह की घटना है. बुजुर्ग टहलने निकला था, इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर गाड़ी चलाकर कुचल दिया है. इससे दयाराम जायसवाल की मौत हो गई. प्रारंभिक पूछताछ में मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा, फिलहाल ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा. मृतक पूर्व जनपद सदस्य है और कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य भी है. फिलहाल घटना की जांच में कसडोल पुलिस जुटी हुई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment