जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक माजदा ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गई इससे कई बच्चे घायल हो गए और वहां पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, छुट्टी के बाद ऑटो आत्मानंद स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान विवेकानंद मार्ग में एसबीआई के सामने एक माजदा ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गई और ऑटो सवार 8-10 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को उठाया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 6