रायपुर। प्रदेश युवा कांग्रेस ने 11 मार्च को रोजगार दो-न्याय दो अभियान के तहत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। इसमें प्रदेशभर से पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में जनवरी में रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस की ओर से की गई थी।
अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर में स्टाल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे। इसके बाद युवा कांग्रेस ने पंचायत चलो, वार्ड चलो कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इसी के तहत 11 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आंदोलन की शुरूआत पुराने धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के सामने से होगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी इसमें शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय महापंचायत रायपुर में शामिल होंगे केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल