कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार को प्रस्तावित बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी। इसके बाद बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है। वहीं, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संगठन के कामकाज का हवाला देकर लोकसभा चुनाव न लड़ने का मन बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इनमें छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल है। राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, सीपी जोशी और महेश जोशी जैसे नामों समेत सभी 25 सीटों पर चर्चा होनी है।
Author: Anash Raza
Post Views: 6