Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर पहुंच रहे हैं। मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, भोपाल के करीब भोजपुर शिव मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है।

महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश में शिव मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया गया।

भगवान महाकाल का दूध और दही से स्‍नान

naidunia_image

महाकाल की भस्‍मारती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

naidunia_image

महाश‍िवरात्रि पर भगवान महाकाल काे विशेष स्‍नान कराया गया

naidunia_image

महाकाल मंदिर में हुई आरती

 आरती में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु शामिल हुए। लगे महाकाल के जयकारे

मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई।

 उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

रात से ही लगी दर्शनों के लिए भक्‍तों की कतारें

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्‍वर, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्‍तों की कतारें लगना आरंभ हो गई थी। 

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किए महाकाल दर्शन

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, …सब महाकाल की ही कृपा है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के ताकतवर देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है…महाकाल से यह ही प्रार्थना है कि देश में शांति, प्रगति और समृद्धि हो…

श‍िव मंदिरों में दर्शनों के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

 महाश‍िवरात्रि के अवसर पर मध्‍य प्रदेश के श‍िव मंदिर में दर्शनों और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र उत्सव, 44 घंटे भक्त कर सकेंगे दर्शन

महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र उत्सव जारी है, महाशिवरात्रि पर भक्त महाकाल के 44 घंटे तक दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है, जिससे भक्त कम समय में ही महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। महाशिवरात्रि पर दिनभर महाकाल के पूजन और अभिषेक का दौर चलता रहेगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment