Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:59 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के दिव्यांग अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के दिव्यांग अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। जहां कलेक्टर द्वारा ज्ञापन नहीं लेने के बाद दिव्यांग जमीन पर लेट कर धरना प्रदर्शन करने लगे। दिव्यांग कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़े रहे। वे तहसीलदार के लाख समझाने पर भी नहीं माने। कलेक्टर के नहीं आने पर दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बैठकर कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले वाहनों को रोक कर जाम लगा दिया।

जमीन पर लेट कर दिव्यांग लगभग आधा घंटा तक धरना प्रदर्शन करते रहे। दिव्यांगों का आरोप है कि राजगढ़ कलेक्टर उनको देखकर चले गए लेकिन ज्ञापन नहीं लिया। दिव्यांगों का कहना है उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की गई। अधिकारियों ने उन्हें अशब्द कहा। वहीं दिव्यांग बीरम का कहना है गार्ड द्वारा उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया गया।

आधा घंटे के प्रदर्शन के बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे

करीब आधा घंटे के प्रदर्शन के बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे जहां कलेक्टर के द्वारा दिव्यांगों की समस्या सुनी गई और दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कई स्थानीय मांगों को जल्द से जल्द निराकरण करने कलेक्टर ने आश्वासन दिया।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment