Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 7:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

Dev Deepawali : 21 लाख दीप, शिव और काशी की थीम पर क्रैकर शो… CM योगी समेत 70 देशों के राजदूत बनेंगे मेहमान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. काशी की भव्य देव दीपावली में लेजर शो के साथ क्रैकर शो चार चांद लगाएगा. दीपोत्सव के बाद गंगा पार रेत पर लगातार 13 मिनट तक क्रैकर शो (ग्रीन आतिशबाजी) के जरिए आसमान भी जगमगाएगा. उस पार 1 किलोमीटर के एरिया में इस क्रैकर शो का आयोजन होगा. वहीं, इस शो का दीदार काशी के 84 घाटों से किया जा सकेगा.

क्रैकर शो करने वाले संजय प्रताप सिंह ने बताता कि शिव और काशी के थीम पर ये पूरा क्रैकर शो होगा. इसको शिव तांडव स्त्रोत के साथ हर हर शंभु सहित अलग अलग सॉन्ग का 13 मिनट का ट्रैक तैयार किया गया है. इस दौरान ज्यादा कलरफुल ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी. सबसे पहले फायर फ्लेम होगा और उसके बाद लगातार आतिशबाजी का दौर चलेगा जो कि बेहद अद्भुत होगा. लेजर शो के थोड़ी देर बाद क्रैकर शो का आयोजन होगा.

काशी में जलेंगे 21 लाख दीप
बता दें कि वाराणसी के 84 घाटों पर इस बार 11 लाख दीप जलेंगे. इसके अलावा कुंड तालाबों पर भी दीप जलाए जाएंगे. इस तरह पूरे शहर में कुल मिलाकर लगभग 21 लाख दीप जलेंगे, जिसमें 11 लाख दीप की व्यवस्था योगी सरकार और 10 लाख दीप लोगों के सहयोग से जलाए जाएंगे.

रामभक्ति के साथ देशभक्ति की बयार
इसके अलावा पूरे काशी विश्वनाथ धाम को भी खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. इस देव दीपावली पर काशी में त्रेतायुग का नजारा भी दिखेगा. काशी के दशाश्वमेध घाट पर राम भक्ति के साथ देशभक्ति की बयार बहेगी. वहीं मां गंगा की अलग अलग महाआरती का आयोजन भी होगा. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए 70 देशों के राजदूत के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियां शामिल होंगी.

Tags: CM Yogi Adityanath, Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Temple, Varanasi news

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment