Explore

Search

January 5, 2025 10:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अपराधियों की अब खैर नहीं, एसपी ने जारी किया फरमान, बदमाशों की बनेगी फाइल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सक्ती जिले में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में अपराधियों के भय को समाप्त कर लोगों में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने एक नई पहल की है। एसपी ने भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज, अपराधियों में कानून का भय, आमजन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तीन या तीन से अधिक अपराधों में शामिल अपराधियों और सक्रिय आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है।

एसपी अंकिता शर्मा ने हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध फायर आर्म्स/आर्म्स का उपयोग, अवैध वसुली करने वालों, क्षेत्र में गांजा, नशीली वस्तुओं और शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों जिनके विरुद्ध तीन या तीन से अधिक अपराध दर्ज है, उन्हें तीन भागों में बांटने के निर्देश दिए है। भाग ‘अ’ में ऐसे गुंडे जो गंभीर अपराध करने के आदी हो एवं अति सक्रिय हो, भाग ‘ब’ में ऐसे गुण्डे जो अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब की तस्करी में निरंतर सक्रिय हो और भाग ‘स’ में अन्य सक्रिय समान्य गुंडों को रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गंभीरतापूर्वक रुची लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में सभी सक्रिय गुंडा बदमाशों और नशे का कारोबार करने वालों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सूची मे गुंडों के नाम, उनके फोटों/फिंगर प्रिंट, साथी, मोबाईल नंबर, उनके द्वारा घटित किये गए अपराध की संख्या और वारदात के तरीकों का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन तैयार किया गया है।
गुंडा सूची में शामिल लोगों पर रहेगी निगरानी

अभी तक के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सागर देवांगन पिता गणेश देवांगन निवासी शशीपुर मोहल्ला थाना चन्द्रपुर (31 वर्ष), दुर्गेश यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्शन यादव निवासी चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर (29 वर्ष), गुरुदयाल माली पिता बड़कूराम माली निवासी शशिपुर मोहल्ला थाना चन्द्रपुर (43 वर्ष), भुपेन्द्र यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्शन उर्फ गुरुलाल यादव निवासी जबरनपुर थाना चंद्रपुर (34 वर्ष), राजेन्द्र कश्यप पिता रामनाथ कश्यप निवासी मल्दा थाना हसौद (23 वर्ष) को गुंडा सूची में लाया गया है। इसके अलावा विकास गुप्ता उर्फ सोनू पिता सत्यनारायण गुप्ता निवासी बाराद्वार थाना बाराद्वार (40 वर्ष), मनोज कुमार पिता दाताराम साहू निवासी सरवानी थाना बाराद्वार (35 वर्ष), दिलावर दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन निवासी झरना थाना नगरदा (31 वर्ष), हितेश दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन निवासी झरना थाना नगरदा (38 वर्ष) को गुंडा सूची में लाया गया है। 


एसपी ने गुंडा सूची मे शामिल लोगों पर सतत निगाह रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी प्रकार अन्य लोग जो अपराध में संलिप्त है उनकी भी फाइल तैयार की जा रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment