हाइलाइट्स
अलवर में सामने आई बड़ी घटना
घटना से सकते में आ गए परिजन
भाई- बहन के झगड़े पर मां ने गुस्से में लगा दी थी फटकार
अलवर. अलवर जिले के राजगढ़ थाना इलाके में भाई बहन के बीच हुए झगड़े में मां की डांट से नाराज होकर 13 साल की बच्ची ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया. उसके बाद परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया.
राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि घर में भाई बहन के बीच लड़ाई हो रही थी. इसी दौरान 13 वर्षीय बच्ची को उसकी मां ने धमका दिया. इसके बाद उसने गुस्से में आकर गेहूं में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. इससे उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
फोटो वायरल होने के डर से पी लिया था कीटनाशक
बीते साल जुलाई में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की ने 2 लड़कों द्वारा आए दिन छेड़खानी करने से परेशान होकर कीटनाशक पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली थी. भैसड़ावत निवासी शख्स ने इस संबंध में गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था कि अनोखा और प्रीतम नाम के लड़के उसकी भांजी साथ छेड़खानी कर फोटो वायरल करने की धमकी देते थे. इसकी वजह से लड़की ने तंग आकर अपने मामा के घर पर कीटनाशक का सेवन कर लिया था.
प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने कर लिया था कीटनाशक का सेवन
उसके बाद बांसवाड़ा जिले में भी ऐसी घटना सामने आई थी. वहां के मोयावासा गांव में 22 साल की युवती ने अपने प्रेमी के संग सगाई न हो पाने की वजह से कीटनाशक पी लिया था. युवती ने पुलिस को दर्ज कराए अपने बयान में बताया था कि वह अपने प्रेमी के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति से शादी नहीं करेगी. जबकि उसके परिजन किसी दूसरे लड़के से उसकी जबरन शादी कराना चाहते थे. युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 19:57 IST