Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आज से स्कूलों में न्योता भोजन की शुरुआत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले में आज से स्कूलों में न्योता भोजन की शुरुआत हुई. जिसमें कसडोल की कृष्णा देवी गुप्ता के परिवार ने बलौदाबाजार पहुंचकर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया. इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पहले बच्चों को भोजन दिया तदुपरांत उनके साथ भोजन किया. इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बच्चों को भोजन कराने एवं इस योजना में शामिल होने पर कृष्णा देवी गुप्ता का शालश्रीफल से सम्मान किया.

कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है, जहां हम बच्चों के साथ आज अपनी खुशियां मनाई है और प्रत्येक व्यक्ति जो सक्षम है जो बच्चों के साथ खुशियां बाटना चाहता है. उसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अच्छी योजना लाई है. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोग सामने आये और बच्चों के साथ खुशियां बांटे. इससे शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों में आयेगा. आज गुप्ता परिवार सामने आया है मैं उन्हें बधाई देता हूं.

कसडोल का गुप्ता परिवार इसमें पहले सामने आया है और कृष्णा देवी गुप्ता ने सपरिवार स्कूल पहुंचकर बच्चों को भोजन कराया. उनके पुत्र के के गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की पोषण शक्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ में न्योता भोजन योजना की शुरुआत हुई है और जब यह बात माता जी को पता चला तो उन्होंने सहस्र बच्चों को भोजन कराने कहा जिसपर आज स्कूल में बच्चों को भोजन कराया गया. जिसमें कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन सहित जनप्रतिनिधि व शिक्षक उपस्थित थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment